-
Advertisement
मोहन भागवत ने सरकार को लेकर कही बड़ी बात, किसी के चंदे से नहीं, दक्षिणा से चलता है संघ
धर्मशाला। आरएसएस (RSS) जोड़ने का काम करता है तोड़ने का नहीं। स्वयंसेवकों (Volunteers) से ऑनलाइन बैठक में बोले आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat)। उन्होंने आगे कहा कि हर गांव तक संघ की शाखा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा इस ऑनलाइन बैठक (Online Meeting) में संगठन की मजबूती व विस्तार को लेकर जरूरी चर्चा की गई। उन्होंने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। मोहन भागवत का संदेश न केवल हिमाचल (Himachal) बल्कि पूरे राष्ट्र के स्वयंसेवकों के लिए महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि संघ सरकार के चंदे या दान से नहीं बल्कि स्वयंसेविकों की गुरुदक्षिणा (Donation of Guru) के सहयोग से चलता है। यह संदेश स्वयंसेवकों के लिए मार्गदर्शन काफी जरूरी व ऊर्जा देने वाला रहा। राष्ट्र मजबूती के लिए स्वयंसेवकों की भूमिका व संगठन में ऊर्चा संचार को लेकर टिप्स दिए। यह कार्यक्रम रविवार को सुबह घंटा भर 11 से लेकर 12 बजे तक हुआ। इसमें प्रदेश भर के प्रांत की मंडल व बस्तियों के स्वयंसेवक जुड़े। इस दौरान मोहन भागवत ने संगठन को ग्रामीण क्षेत्र तक मजबूत करने के टिप्स दिए।
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने ऐसा क्यों कहा खुद के लिए जीना खुदगर्जी नहीं, जानें यहां
मोहन भागवत के प्रवास से संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 2025 में सौ साल पूरे होने जा रहे हैंए जिसे स्वर्ण जयंती (Golden Jubilee ) वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। स्वर्ण जयंती वर्ष में आरएसएस की कार्य विस्तार की योजना है। इसको लेकर भी वह प्रचारकों को जरूरी सलाह दे रहे हैं। आरएसएस में 1071 मंडल हैं व 308 बस्ती भी बनाई गई हैं। हिमाचल में 1100 शाखाएं चल रही हैं। आरएसएस ने हर मंडल तक अपना काम पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। सरसंघचालक दोपहर बाद तीन बजे प्रबुद्धजन संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page