-
Advertisement
नेवलों ने सिखाया जिंदगी का सबक, IPS Officer ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो
आज के समय में लोग इंसानियत खोते जा रहे हैं। एक-दूसरी की मदद करने की बजाय लोग अपना काम निकलवाने की कोशिश में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो (Video)सामने आते हैं जो इंसानियत और जिंदगी के सबक सिखा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जानवरों ने इंसानों को एक बड़ा सबक दिया है। यह वीडियो नेवलों का है। वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सब के लिए एक, सभी के लिए एक’। इस वीडियो को IAS Supriya Sahu ने शेयर किया था जिसे दीपांशु काबरा ने रिट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें: दुल्हन को ब्याहने पहुंचा दूल्हा, पहले से इंतजार में बैठे थे तीन, क्या है माजरा पढ़ें पूरी खबर
One for all,
All for one…! https://t.co/7CjJO9cRnL— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 26, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दीवार पर कुछ नेवले (Mongoose ) हैं और नीचे की ओर एक अकेला नेवला नजर आ रहा है। नीचे खड़ा नेवला बार-बार दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह भी अपने साथियों के पास जाना चाहता है, लेकिन इतनी कोशिश के बावजूद वह दीवार पर चढ़ नहीं पा रहा है। उसके साथ-साथ उसके साथी भी उसे दीवार पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह नीचे गिर जा रहा है। तभी एक नेवला अपने मुंह से पकड़कर से ऊपर की ओर खींच लेता है और वह दीवार पर चढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: हैरत में डालने वाला है Video ,बारहसिंघा कैसे एक आदमी पर कूदा, फिर जो हुआ
सबका साथ सबका विकास…
इसे ही तो कहते हैं…😊— Swati (@silver_shades9) March 26, 2021
यह वीडियो लोगों को मुश्किल वक्त में एक दूसरे की मदद करने का सबक सिखाता है। वीडियो देखने के बाद हम सभी को यही सीख मिलती है कि मुश्किल वक्त में हमें कभी किसी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए और उसकी हर तरह से मदद करनी चाहिए। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ के सिर पर डांस कर रहा था मुर्गा और फिर जो हुआ …
ऊपर उठने की कोशिश करने वाले जीव को इस दुनिया में सहायता करने वालों की कोई कमी नहीं है। बस प्रयास करने की जरूरत है। सफलता जरूर मिलेगी।
— RAGHVENDRA SHUKLA (@RAGHVEN83736478) March 30, 2021
Bahut acha video hai… sachi iss video se to insaano ko bhi bahut acha sabak diya hai ki hume sabki help karne chahiye….
Nice video….👌👌👌— Chetan Paneri (@ChetanPaneri12) March 29, 2021