-
Advertisement
हिमाचल से शुरू हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में यूपी, बिहार और पंजाब से ज्यादा मामले
शिमला। कोरोना (Corona) की तीसरी लहर की शुरूआत हिमाचल से हो सकती है। हिमाचल में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave) के संकेत मिलना शुरू हो गए हैं। प्रदेश में स्थिति इतनी अधिक खराब हो गई है कि यूपी, बिहार, पंजाब जैसे बड़े राज्यों से ज्यादा केस हिमाचल (Himachal) में रिपोर्ट हो रहे हैं। जो कि प्रदेश की जनता और प्रदेश सरकार के लिए एक गंभीर विषय है और चिंता बढ़ाने वाली बात है। हिमाचल में बीते रोज 333 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है जबकि दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। जिला चंबा में 70 वर्षीय महिला और मंडी में 80 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पुरुष ने दम तोड़ दिया था। इसी तरह से पड़ोसी राज्यों में बीते रोज सामने आए कोरोना मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा काफी कम है। पिछले चौबीस घंटे में उत्तर प्रदेश (UP) में 15, मध्य प्रदेश में 8, गुजरात में 17, दिल्ली (Delhi) में 49, हरियाणा में 16 और पंजाब में 80 कोरोना केस (Corona Case) रिपोर्ट किए गए, जबकि अकेले हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 333 केस रिपोर्ट हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश से पंजाब आने वाले साथ लाएं कोरोना वैक्सीनेशन या RT-PCR रिपोर्ट
हालांकि हिमाचल में बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 244 मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन फिर भी प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2748 पहुंच गई है। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 209677 पहुंच गया है। इनमें से 203379 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में ही अब तक 3528 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। उत्तर भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हिमाचल से हुई है। हालांकि, प्रदेश में जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने सख्ती बढ़ाते हुए अब एंट्री के लिए रैट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी कर दी है। बावजूद इसके हिमाचल में बीते चार से पांच दिन में 1500 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। चंबा में 680, जिला मंडी में 461, कांगड़ा में 472, शिमला 315, हमीरपुर 275, बिलासपुर 189, कुल्लू 158, लाहुल स्पीति 62, ऊना 38, किन्नौर 30, सोलन 36 और जिला सिरमौर में 32 सक्रिय मामले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page