-
Advertisement
देश में अब तक 15 लाख से ज्यादा को लगी Corona Vaccine , छह मौतों पर मंत्रालय ने दी सफाई
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के दौरान अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शनिवार को इस बाबत जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफाई दी है कि कोरोना टीकाकरण के दौरान अब तक जिन लोगों की मौत (Death) हुई है उनकी मौत का कोरोना वैक्सीनेशन से कुछ लेना देना नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी (Manohar Agnani) ने इस बाबत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: #Himachal में अब तक #Corona के 11 मामले, 73 ठीक- 453 एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि टीकारण के बाद अब तक कुछ छह लोगों की मौत हुई है, लेकिन इन मौतों की वजह कोरोना वैक्सीनेशन नहीं है। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 15 लाख 37 हजार 190 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोवैक्सीन का उपयोग करने वाले 12 राज्यों के अलावा, 7 नए राज्य अगले सप्ताह से कोवैक्सीन का उपयोग करेंगे। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
आपको बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके तहत पहले चरण में करीब तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाए जाने हैं। इसमें डॉक्टर्स, हैल्थ वर्कर्स सहित सिक्योरिटी फोर्स के लोग शामिल हैं। हालांकि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कुछ लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि उनकी मौत में कोरोना वैक्सीन का कोई रोल है।