-
Advertisement
Chamba: भूस्खलन की चपेट में आने से मलबे में दबे घास काट रहे मां बेटा, दोनों की गई जान
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में आज भूस्खलन (landslide) के मलबे में दबने से मां बेटे की मौत हो गई। यह भूस्खलन जिला चंबा (Chamba) के साहो क्षेत्र की प्रौथा पंचायत में आया है। मृतकों की पहचान उमर बीबी पत्नी गुलाम रसूल निवासी मल्ला प्रौथा व उसका बेटा मूसा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मां बेटा बुधवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित तलानील में घास काट रहे थे। इसी दौरान दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया और दोनों इसकी चपेट में आ गए तथा मलबे के नीचे दब गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बना कफ सिरप पीने से बद्दी की दो वर्षीय बच्ची की Kidney फेल; इसी दवा ने ली थी 10 बच्चों की जान
घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जबकि साहो-जडेरा वार्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य लियाकत अली ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीएम (SDM) शिवम प्रताप को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम ने पटवारी सुरेंद्र कुमार को मौके पर भेजा। उन्होंने मौके पर पीड़ित परिवार के परिजनों को 10-10 हजार रुपए फौरी राहत राशि प्रदान की है। एसडीएम ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है। प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रुपए फौरी राहत राशि दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।