- Advertisement -
मंडी। जिले के धर्मपुर उपमंडल के संधोल में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। संधोल के बल्याली गांव में रविवार दोपहर को एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर (Poison) खा लिया। तीनों को संधोल सिविल अस्पताल में उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ (Died) दिया। जबकि दोनों बेटियां अभी उपचाराधीन है। अभी तक जहर खाने के कारणों का पता नहीं लग पाया हैं। संधोल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ही परिवार के अन्य सदस्य पालमपुर स्थित अपने दूसरे मकान में चले गए थे। घर पर पति, पत्नी व दो बेटियां और जेठ की एक बेटी ही थी। रविवार दोपहर को जेठ की बेटी कमरे में पढ़ाई कर रही थी और मृतिका की दोनों बेटियां खेल रही थी। जबकि महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था। अचानक ही जब महिला व उसकी दोनों बेटियों को उल्टियां होने लगी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पति को दी। जिस पर तीनों को संधोल लाया गया और यहां से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि अभी पुलिस जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि महिला व उसकी तीन व छह साल की बेटियों ने जहर खुद खाया या इसके पीछे और कोई वजह है। अभी तक मायका पक्ष की ओर भी मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
- Advertisement -