-
Advertisement
हिमाचलः इन इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी MTech और पीएचडी, CTI को मंजूरी का इंतजार
शिमला। हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Himachal Minister of Technical Education Dr. Ramlal Markandeya) ने कहा कि सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज (Sunder Nagar Engineering College) में इस बार से एमटेक (MTech) की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इसके बाद वर्ष 2022 में कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के इंजीनियरिंग कॉलेज में एमटेक की क्लासें शुरू होंगी। अगले चरण में सुंदरनगर में पीएचडी (PHD) की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कहीं भी पीएचडी और एमटेक की पढ़ाई नहीं करवाई जाती है। इसके लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता है। डॉ. रामलाल मार्कंडेय शिमला में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Himachal : स्कूलों-कॉलेजों के बाद अब खुलेंगे हॉस्टल, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
उन्होंने बताया कि सरकार ने हिमाचल में सीटीआई (CTI) की पढ़ाई शुरू करवाए जाने को लेकर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। हिमाचल के छात्र आईटीआई (ITI) करते हैं तो उन्हें सीटीआई करने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है। इसी के चलते सरकार ने हिमाचल में सीटीआई की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कुल्लू, मंडी (Mandi), शाहपुर (कांगड़ा), शिमला और हमीरपुर में आईटीआई चयनित की हैं। अगर भारत सरकार से मंजूरी मिलती है तो वर्ष 2021-22 में इन आईटीआई में सीटीआई की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। उनको बाहरी राज्यों में जाने से छुटकारा मिलेगा और पैसों की बचत भी होगी। छात्र घर पर ही सीटीआई कर सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group