- Advertisement -
शिमला/बिलासपुर। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jairam Thakur) के मंडी हमारी है, वाले बयान पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने पलटवार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जयराम बोल रहे हैं मंडी हमारी है, लेकिन 2024 में यह भी हम छीन लेंगे, आने वाले समय में वहां पर हमारा सांसद काबिज होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी (BJP) को लोगों के जनादेश का सम्मान करना चाहिए। विपक्ष को बाहर बैठकर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करना चाहिए।
जयराम ठाकुर के बयान से तो ऐसा लग रहा है कि वह हार को अभी तक पचा नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई अस्थिरता नहीं है। यहां पर स्थायी और टिकाऊ सरकार काम कर रही है। सरकार डंके की चोट पर अगले 5 साल तक अपना सफल कार्यकाल पूरा करेगी। अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो नई सरकार का विधानसभा का पहला सत्र लग रहा है। उनमें अभी से इतनी हताशा क्यों है। अभी तो विधायकों ने शपथ लेनी हैए स्पीकर के चुनाव होने हैं। इतनी व्याकुलता बीजेपी को दिखाना अभी सही नहीं है।
वहीं बिलासपुर पहुंचे शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भी जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बौखलाहट में हैं। वहीं, प्रदेश में पांच साल से पहले सरकार बनाने के खोखले दावे कर रहे हैं। अभी तक इन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले जो वायदे जनता से साथ पूरे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।
वहीं, पूर्व सीएम की प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद बौखलाहट बढ़ गई है। उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि वह अनुभवहीनता वाली बातें न करें। नेता प्रतिपक्ष अभी संयम रखें। उन्होंने कहा कि पांच साल में मंडी का हवाई अड्डा तो अभी तक बन नहीं पाया हैए तो कांग्रेस को पाठ न पढ़ाएं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र में जयराम ठाकुर गीत गुनगानते भी सुनाई देंगे कि कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन। जबकि अपनी चुनावी रैलियों में जयराम ठाकुर कांग्रेस पर तंज कसते हुए बाबुल की दुआएं लेती जा गाना गाया करते थे। लेकिन अब वही हाल बीजेपी का हो गया है।
- Advertisement -