-
Advertisement
देहरा में गरजे मुकेश अग्निहोत्री, कहा-डॉ राजेश ही कर सकते हैं क्षेत्र का विकास
देहरा। हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर की कैबिनेट बुरी तरह से हारेगी और बीजेपी सरकार की सत्ता से विदाई होगी। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri ) ने गुरुवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देहरा (Dehra) के विकास के लिए डॉ राजेश शर्मा को शिमला में पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने देहरा की जनता से आह्वान किया कि आप डॉ राजेश शर्मा को शिमला विधानसभा पहुंचाओ, आपकी हर मांग को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह ने खोली जयराम सरकार की पोल, लोगों को गुमराह करने के लगाए आरोप
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) को अपनी ही नीतियों पर भरोसा नहीं है, इसलिए बाहर से वोट मांगने के लिए नेता बुलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज, महंगाई, बेरोजगारी,केन्द्रीय योजनाओं व हवाई पट्टी पर जवाब देने से जयराम क्यों डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब चाहे मोदी आएं या योगी, 20 दिन के बाद जयराम सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि पांच साल में सीएम जयराम ने हैलीकॉप्टर की सैर और नाटियां डालने के अलावा कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूत सरकार दिसंबर माह में सत्ता में आएगी और हिमाचल प्रदेश में विकास बढ़ाने का कार्य करेगी।