-
Advertisement

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया गया भारत, NIA कोर्ट में पेशी से पहले होगा मेडिकल
Terrorist Tahawwur Rana: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा (Terrorist Tahawwur Rana) को आखिरकार भारत की जमीन पर अपने कुकर्मों का हिसाब देने आना ही पड़ा। अमेरिका से तहव्वुर को जिस स्पेशल विमान से लाया गया है उसकी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport)पर लैंडिंग हुई है। इस हाई प्रोफाइल आतंकी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पर तैनात है। तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए मुख्यालय लेकर जाया जाएगा, जहां कानूनी प्रक्रिया के तहत एनआईए की टीम उसका मेडिकल कराएगी। तहव्वुर हुसैन राणा की NIA कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई।
अमेरिकी जेल में बंद तहव्वुर राणा के समर्पण को लेकर कुछ महीने पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच सकारात्मक बातचीत हुई थी। उसके बाद से ही राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज हो गई। भारत आने से बचने के लिए आतंकी राणा ने अमेरिका की अदालत में याचिका दायर कर गुहार भी लगाई, लेकिन उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया। राणा ने अपनी याचिका में दावा किया था कि अगर उसे भारत को सौंपा जाता है तो उसकी जान को खतरा है।