-
Advertisement
हिमाचल: मुंबई यूनिवर्सिटी ने जीता अंतर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) द्वारा एसोशिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली के तत्त्वावधान में आयोजित चार दिवसिय अंतर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता को मुंबई विवि ने जीत लिया है। प्रतियोगिता के आखिरी दिन बुधवार को फाइनल मैच मुंबई विवि और सावित्रीबाई फुले विवि पुणे (Savitribai Phule University Pune) के बीच में खेला गया। मुंबई विवि ने इस मैच में 18-12 की बढ़त बनाते हुए न केवल मैच जीता, बल्कि गोल्ड मेडल (Gold Medal) भी अपने नाम किया। चार दिन चली इस प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला के साई स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस समापन समारोह में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर बोले सीएम, पहाड़ पर फिर खिलेगा कमल
इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार (Former CM Shanta Kumar) ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई, वहीं प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Bikram Singh Thakur) भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे रहे। स्थानीय विधायक विशाल नैहरियां और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) भी इस दौरान मौजूद रहे। समारोह के मुख्य संरक्षक एवं स्वागत अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, शाल व हिमाचली टोपी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मंचासीन अतिथियों ने विवि के न्यूज लैटर (News Letter) का भी विमोचन भी किया। समापन समारोह के मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विजेता रही मुंबई टीम को गोल्ड मेडल व उपविजेता टीम सावित्रीबाई फुले विवि पुणे को सिल्वर मेडल (Silver Medal) प्रदान किया गया। इसके साथ ही शिवाजी विवि, कोल्हापुर व दावणगेरे विवि ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रांज मेडल अपने नाम किया
यह भी पढ़ें:हिमाचल की सब जूनियर महिला हैंडबॉल टीम ने नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल
देहरा और धर्मशाला दोनों जगहों पर बनेगा कैंपस
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सीयू के कैंपस बनने के लिए काफी समय लग गया, लेकिन अब इसमें देरी न करते हुए देहरा व धर्मशाला (Dharamshala) दोनों ही स्थानों पर परिसर निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड के समय में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने निर्भीकता के साथ पूरे देश में स्थिति को नियंत्रण में रखा। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने सीएम जयराम ठाकुर से आह्वान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र अति शीघ्र होना चाहिए।