-
Advertisement
हिमाचलः कोर्ट ले जाते समय पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ हत्या का आरोपी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुलिस हिरासत से हत्या का आरोपी फरार हो गया है। मामला शिमला है, पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट लेकर आ रही थी इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है पर अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। डीएसपी कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: टैक्सी चालक हत्या मामला, पत्नी के प्रेमी ने प्लान बनाकर किया था मर्डर, गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी ठियोग के ढाडी निवासी दाढ़ी राम पुत्र टिलू राम कंडा जेल में न्यायिक हिरासत में था। बुधवार को पेशी के लिए उसे 11 बजे के करीब जिला अदालत लाया जा रहा था। इस दौरान तवी मोड़ पर आरोपी दाढ़ी राम पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सड़क किनारे से छलांग लगाई और फरार हो गया डीसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आज कंडा जेल से चक्कर स्थित जिला अदालत में पेशी के लिए आरोपी कैदी को लाया जा रहा था.। इस दौरान वह भाग गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page