- Advertisement -
कांगड़ा। देहरा विकास खण्ड के अन्तर्गत घलौर पंचायत के शासन गांव में सवेरा संस्था रैन्खा, ज्वालामुखी द्वारा नाबार्ड स्थापना सप्ताह (NABARD Foundation Week) मनाया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी नाबार्ड धर्मशाला अरूण खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नाबार्ड के 39वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि नाबार्ड किसानों की अनवरत सेवा के लिए हमेशा से समर्पित रहा है। नाबार्ड द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिससे किसान सशक्त हो सके।
इस दौरान वित्तीय सलाहकार नाबार्ड कुलवीर कटोच ने किसानों व स्वयं सहायता समूहों के लिए नाबार्ड व बैंकों द्वारा दिए जा रहे वितिय लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं सवेरा संस्था के निदेशक सुभाष चौहान ने संस्था द्वारा अब तक की गई गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला व संस्था द्वारा गठित किए गए स्वयं सहायता समूहों के अवलोकन हेतु पी.एम.आई. सी. की बैठक भी की गई। इस अवसर पर हिमाचल ग्रामीण बैंक भड़ोली के शाखा प्रबन्धक श्री गुरबचन सिंह, कांगड़ा बैंक अधवाणी के श्री अंकुश कुमार, पी.एन. बी. कथोग के शाखा प्रबंधक श्री सन्दीप शर्मा, पी.एन. बी. घलौर के उप-प्रबन्धक श्री विनय ठाकुर व स्वयं सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहें।
- Advertisement -