-
Advertisement
ज्वालाजी में स्वयं सहायता समूहों को समझाई नाबार्ड की योजनाएं
ज्वालाजी। सवेरा संस्थान रैन्खा ज्वालाजी द्वारा गठित किए गए स्वयं सहायता समूहों के अवलोकन के लिए पीएमआईसी की बैठक देहरा विकास खंड के अंतर्गत गीता भवन ज्वालाजी में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड धर्मशाला अरूण खन्ना ने की। उन्होंने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने स्वयं सहायता समूहों की अब तक की प्रगति रिपोर्ट व आज की बैठक के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
सेन्ट्रल बैंक आफ इन्डिया ज्वालाजी के अधिकारीआशीष कुमार व पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी रॉकी कुमार ने बैंक की योजनाओं व दुर्घटना बीमा के बारे में प्रकाश डाला। उपस्थित समिति ने संस्था और स्वयं सहायता समूहों की हर सम्भव मदद करने की बात कही व संस्था के कार्य को सराहा। इस अवसर पर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ज्वालाजी के अधिकारी अनिल शर्मा व पंजाब नैशनल बैंक घलौर के अधिकारी मनजीत सिंह व सिमरो देवी भी समिति सदस्य के तौर पर उपस्थित रहे। इस बैठक में लगभग 9 स्वयं सहायता समूहों की 42 महिलाओं ने भाग लिया।