-
Advertisement
मंडी की नगर परिषद सुंदरनगर को मिला पर्यावरण लीडरशिप अवार्ड
सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने में बेहतरीन कार्य के लिए पर्यावरण लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शिमला के गेयटी थियेटर में पर्यावरण दिवस के मौके पर एडिशनल चीफ सेक्टरी प्रबोध सक्सेना द्वारा मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा, ललिता ठाकुर, कल्पना वर्मा और अंजू देवी ने शिमला में यह अवार्ड हासिल किया। इस लीडरशिप अवार्ड में नगर परिषद सुंदरनगर को ट्रॉफी के साथ 25 हजार की राशि से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें- महिला सम्मेलन में बोंली प्रतिभा सिंह: कांग्रेस ने महिलाओं को दिया उनका हक
बता दें कि नगर परिषद सुंदरनगर प्रदेश भर में इस सम्मान को पाने वाली एकमात्र नगर परिषद है। नगर परिषद सुंदरनगर ने पर्यावरण की दृष्टि से प्रदेश भर में एक अलग स्थान कायम किया है। गीले व सूखे कचरे के निष्पादन में नगर परिषद बेहतरीन कार्य कर रहा है। नगर परिषद डंपिग साइट अब प्रोसेसिंग साइट बन चुकी है। ऐसे में यहां पर सूखे और गीले कूड़े का अलग तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। प्लास्टिक वेस्ट हर सप्ताह दो से तीन गाडियों के माध्यम से एसीसी बरमाणा सीमेंट फैक्ट्री भेजी जा रही हैं और गीले कचरे की खाद बनाई जा रही है। शहर के सभी 13 वार्डों में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।