-
Advertisement
Himachal : कुल्लू का यह पर्यटन स्थल बनेगा और भी आकर्षक, होगा ये बदलाव
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला के कई पर्यटन स्थलों (Tourist Places) को विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बंजार विधानसभा की शैंशर पंचायत में बना प्राकृतिक झरना अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस झरने तक आने-जाने के लिए सुगम रास्ते, पुल व साईन बोर्ड इत्यादि का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रबंधन (Great Himalayan National Park Management) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को नेशनल पार्क की जीवानाला रेंज के डिप्टी रेंजर लेनिन शर्मा और वन विभाग की टीम ने शैंशर पंचायत में देहुरिधार व गाड़ा पारली पंचायतों की सीमा के साथ लगते जियाह वाटरफॉल (Jiah waterfall) का निरिक्षण किया और पर्यटन की दृष्टि से इसे संवारने को लेकर रिपोर्ट तैयार की।
लेनिन शर्मा ने बताया कि जियाह वाटरफॉल तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण एवं मुरम्मत, पुलिया तथा साईन बोर्ड इत्यादि लगाए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए रिपोर्ट तैयार करके विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। वहीं, जियाह वाटरफॉल को लेकर वन विभाग (Forest Department) की टीम द्वारा किये गये जायजे के बाद स्थानीय लोगों में भी पर्यटन कारोबार (Tourism business) के विकसित होने को लेकर उम्मीद बढ़ गई है। देहुरिधार पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल ठाकुर, शैंशर पंचायत की प्रधान मथुरा देवी, उपप्रधान रोशन लाल, गाड़ापारली की यमुना देवी व अजय कुमार तथा देहुरिधार के भगत राम व हेम दास ने बंजार विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी व ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रबंधन का धन्यवाद किया है।