-
Advertisement
घर पर छापा मारकर 5.778 किलो अफीम के डोडे बरामद, 1 गिरफ्तार
पांवटा साहिब। माजरा पुलिस थाना के तहत संतोखगढ़ में पुलिस टीम ने घर पर छापा मारकर एक व्यक्ति को अफीम के डोडे (Opium) की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मनोज कुमार पुत्र स्व. सुभाष चंद निवासी गांव संतोखगढ़ डाकघर पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान में मादक पदार्थ डोडा चूरा पोस्त रखकर बेचने (Accused Used To Sell Opium At Home) का अवैध धंधा करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घर पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5.778 किलोग्राम अफीम के डोडे बरामद किए। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
यह भी पढ़े:आखिर हरियाणा पुलिस के ‘चक्रव्यूह’ में फंस गया मोनू मानेसर, हिरासत में