-
Advertisement
NEET 2022 की आंसर की जारी, चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2022 की आंसर की जारी कर दी है। एनटीए (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर यूजी मेडिकल उम्मीदवारों की आंसर की जारी की है। इसके साथ-साथ एनटीए ने रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें- आईटीआई बंगाणा में चार सितंबर को लगाया जा रहा रोजगार मेला
बता दें कि एनटीए द्वारा 17 जुलाई को NEET 2022 18,72,343 यूजी मेडिकल उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को NEET प्रवेश प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए NEET 2022 कट-ऑफ से ऊपर स्कोर करना होगा।
जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार को हर प्रश्न के सही उत्तर के चार अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर का एक नंबर काटा जाएगा। एनटीए द्वारा जारी की गई इस आंसर की देखने के लिए लॉग इन करना पड़ेगा। ऐसे में मेडिकल उम्मीदवारों को NEET प्रवेश पत्र या आवेदन संख्या की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की:
NEET की आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधाकिरिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर व्यू नीट यूजी 2022 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको NEET आंसर की 2022 स्क्रीन पर दिख जाएगी।
बता दें कि एनटीए ने उम्मीदवारों की ओएमआर प्रतिक्रिया पत्रक भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि उम्मीदवार नीट 2022 यूजी आंसर की और ओएमआर रिस्पॉन्स शीट को भी चुनौती दे सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।