-
Advertisement
ना शानदार वेन्यू ना ही हजारों मेहमान- ऐसे होगी नागा चैतन्य व शोभिता धुलिपाला की शादी
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन(South Superstar Nagarjuna) के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य व शोभिता धुलिपाला (Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala)से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। नागा और धुलिपाला ने अगस्त में ही सगाई की है, जिसके बाद अब दोनों शादी करने वाले हैं। कपल का वेडिंग कार्ड भी लीक हो चुका है और अब वेडिंग डीटेल्स (Wedding Details) सामने आई हैं। नागार्जुन ने बताया कि उनके बेटे की शादी काफी सिंपल होने वाली है। चैतन्य और शोभिता की शादी उनके परिवार के ही स्टूडियो गार्डन (Studio Garden)में होगी जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। शादी में कोई शानदार वेन्यू नहीं होगा, परिवार की तरफ से कोई शानदार वेन्यू नहीं चुना है, शादी में सिनेमा जगत के तमाम स्टार्स को न्योता नहीं दिया जाएगा, हजारों लोग भी नहीं आएंगे। सिर्फ 300-400 लोग शामिल होंगे, जो करीबी दोस्त और परिवार के लोग है।
नागार्जुन ने बताया कि उनके बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) बिल्कुल नहीं चाहते कि उनकी शादी बड़ी हो। दोनों ही बच्चे करीबी परिवार और दोस्तों के बीच ही शादी करना चाहते हैं। शादी की जिम्मेदारी खुद उठाई है। वह अपनी शादी अपने तरीके से करना चाहते हैं और सच कहे तो हमें उनका ये फैसला सही लगा है और हमारे लिए ये राहत की राहत की बात ही है। नागार्जुन ने आगे बताया कि शोभिता के पैरेंट्स शादी की हर रस्म को अच्छे से करना चाहते हैं और हम भी उनकी इस बात से सहमत है। बता दें कि शोभिता और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी करने वाले हैं।