-
Advertisement
नेरवा के सुनार हत्याकांड में पुलिस तीन युवकों को लिया हिरासत में
Nerwa Murder case:नेरवा। गत माह 18 फरवरी को नेरवा में बिहारी मूल के सुनार गगन हत्याकांड मामले (Gagan murder case) में पुलिस को 24 दिन के बाद कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस( Police)ने वारदात से जुड़ी अनसुलझी कड़ियों को मिलाते हुए इस मामले में तीन युवकों को हिरासत (custody)में लिया है। ये तीनों ही युवक 21 से 25 साल के बताए जा रहे हैं। दो युवकों को पुलिस ने बिहार के जिला मोतिहारी से हिरासत में लिया तथा इन से पूछताछ करने के बाद एक अन्य युवक को नेरवा से ही हिरासत में लिया है। नेरवा से हिरासत में लिया गया आरोपी भी बिहारी मूल का है तथा उसका पिता नेरवा में ही मिस्त्री का कार्य करता है। आरोपी नेरवा में ही जमा दो कक्षा में पढ़ता है तथा आजकल बोर्ड की परीक्षा दे रहा है।
करीब डेढ़ हजार लोगों से पूछताछ भी की
गौर रहे कि 18 फरवरी की रात नगर पंचायत नेरवा के वार्ड नंबर एक में किराये के कमरे में रहने वाले बिहारी मूल के आभूषण विक्रेता की हत्या हो गई थी। पुलिस 19 फरवरी से ही मामले की गहनता से छानबीन कर रही थी। डीएसपी चौपाल राज कुमार द्वारा मामले की जांच के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया था। इस बीच पुलिस द्वारा करीब डेढ़ हजार लोगों से पूछताछ भी की गई एवं कई संदिग्धों की कॉल डिटेल की भी जांच की गई। यही नहीं कुछ संदिग्धों के सोशल मीडिया लिंक की भी जांच की गई। इसी जांच में बिहार के जिला मोतिहारी(Motihari district of Bihar) के दो युवा पुलिस के राडार में आ गए।
पुलिस टीम ने मोतिहारी जाकर इन आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल फैला दिया और कुछ मुखबिर भी इनके पीछे लगा दिए। पुलिस टीम( police Team) को पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिर सफलता मिल ही गई। इन शातिरों ने आपस में फोन कॉल कर कोई भी संपर्क नहीं किया था। ये आपस मे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेंजर के ज़रिए संपर्क में थे। नेरवा में रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम अथवा व्हाट्सएप से मोतिहारी में रहने वाले अपने दोस्तों को सूचना दी कि गगन आजकल नेरवा में अकेला है। यह सूचना मिलने पर 18 फरवरी को मोतिहारी से दोनों युवक नेरवा पहुंचे और रात को वारदात को अंजाम देकर बिहार वापस लौट गए। ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों युवक इस वारदात को अंजाम देने के लिए काफी समय से योजना बना रहे थे एवं मौके की तलाश में थे।
ठियोग न्यायालय में पेश किया जाएगा
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने कहा कि तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ नेरवा थाना में आईपीसी की धारा 302 के साथ 392 एवं 120बी जोडक़र मामला दर्ज किया गया है । तीनों आरोपियों को पांच दिन का रिमांड लेने की मांग के साथ ठियोग न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिमांड मिलने के बाद युवकों से मामले में गहनता से पूछताछ कर हरेक पहलु का पता लगाया जाएगा।