-
Advertisement
रात के समय कभी ना करें खीरे का सेवन, हो सकता है ये नुकसान
बरसात का समय है और ऐसे में सेहत का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। सेहतमंद रहने की बात जब भी आती है तो उसमें ही सब्जियों का जिक्र सबसे पहले आता है और सलाद में पहला नाम आता है खीरे का। खीरे (Cucumber) के अंदर पाए जाने वाली विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट गुण हेल्थ के लिए काफी अच्छे होते हैं। खीरे ऐसी सब्जी है जिसका उपयोग आप चटनी, रायते और सलाद के साथ-साथ सूप में भी कर सकते हैं। यही नहीं यह स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायेदमंद (Beneficial) होता है। लेकिन खीरे के लाभ इसकी मात्रा और समय पर निर्भर करते हैं। अगर आप इसका अधिक सेवन करते हैं या गलत समय पर खीरे का सेवन करते हैं तो इसके आपको काफी नुकसान भी हो सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि आपके किस समय खीरा नही खाना चाहिए …
भले ही खीरा कई गुणों का खजाना हो, लेकिन अगर आप खीरे का सेवन भी अधिक मात्रा में करते हैं तो यह पेट फूलने जैसी कई समस्याओं को जन्म दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि खीरे के अंदर 95 प्रतिशत पानी होता है। यही नहीं खीरे के बीज में कुकुरबिटिन नामक तत्व पाया जाता है। इस तत्व की वजह से आपको अधिक पेशाब आने लगता है। जिसके कारण आपके शरीर से लिक्विड अधिक निकलने लगता है। ऐसा होने पर शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बिगड़ने लगता है। इसके अलावा अगर खीरे का सेवन तय मात्रा में ही किया जाए, तो यह आपको हाइड्रेटेड रखने का कार्य करता है। लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन आपको डीहाइड्रेट भी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक्स पीने का है शौक तो पहले पढ़ लें ये खबर, उड़ जाएंगे होश
खीरे का अधिकतर सेवन लोग सलाद के तौर पर ही करते हैं जिसके कारण लोग खीरे का सेवन कभी भी कर लेते हैं, जबकि खीरे का सेवन रात के समय करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि खीरा पचने में काफी लंबा समय लेता है। इस स्थिति में अगर आप रात के समय खीरे का सेवन करते हैं तो यह आपकी पाचन क्रिया और नींद को भी प्रभावित कर सकता है। यही वजह भी है जिसे लेकर अक्सर रात के भोजन को जल्दी करने की सलाह दी जाती है। अगर आप खीरे का सेवन करना चाहते भी हैं तो शाम 7 बजे से पहले या सोने से 3 से 4 घंटे पहले ही करें। इससे खीरे को पचने का समय भी मिल जाएगा और यह आपको नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा।
अगर आपका पेट बेहद सेंसिटिव है और बहुत जल्दी इसकी स्थिति बिगड़ जाती है तो आपको खीरे के सेवन से दूर ही रहना चाहिए। पर अगर आप खीरा खाने के शौकीन हैं, या किसी तरह की डाइट का पालन कर रहे हैं तो आप दोपहर के खाने के साथ ही केवल खीरे का सेवन करें। इसके अलावा खीरे का सेवन बिल्कुल ना करें। वरना इससे आपको एसिडिटी हो सकती है।यानी रात के समय इसके सेवन से बचें। अगर दिन के समय आप खीरे का सेवन करते हैं तो इससे आपकी हड्डियों को भी फायदा होगा और आप हाइड्रेट भी रहेंगे। यही नहीं खीरा आपका वजन घटाने में भी मदद कर सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…