-
Advertisement
Una सेना भर्तीः ओपन स्कूल के अभ्यर्थियों को साथ लाना होगा ये प्रमाण पत्र
सोलन। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में 17 मार्च से शुरू हो रही सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ओपन स्कूल से दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए अब नए निर्देश जारी हुए हैं। ओपन स्कूल से पास उम्मीदवारों को अब अपने पूर्व के नियमित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित स्कूल लीविंग प्रमाणपत्र (School Leaving Certificate) लाना अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय पूर्व में ध्यान में आए झूठे प्रमाणपत्रों पर लगाम लगाने के दृष्टिगत लिया गया है। यह जानकारी सेना भर्ती (Army Recruitment) कार्यालय हमीरपुर द्वारा इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम ऊना में 17 मार्च, 2021 से 06 अप्रैल, 2021 तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली के संबंध में प्रदान की है। बता दें कि 17 मार्च, 2021 से 06 अप्रैल, 2021 तक यह भर्ती रैली सोलन, शिमला, सिरमौर, किन्नौर, हमीरपुर, बिलासपुर तथा ऊना जिलों के पात्र युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Army Recruitment: एक साल में एक ही पद के लिए भर्ती में ले सकते हैं भाग
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा इस संबंध में ओपन स्कूल के प्रमाणपत्र (Open School Certificate) धारक युवाओं के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है। सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय (सेना) की नीति के अनुसार ओपन स्कूल से दसवीं कक्षा प्रमाणपत्र धारकों को अपने पूर्व के नियमित विद्यालय से प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित स्कूल लीविंग प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। यह प्रमाणपत्र खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अथवा उप निदेशक शिक्षा द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। यह निर्णय पूर्व में ध्यान में आए झूठे प्रमाणपत्रों पर लगाम लगाने के दृष्टिगत लिया गया है। इस संबध में पूर्ण जानकारी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि ओपन स्कूल के ऐसे दसवीं कक्षा प्रमाणपत्र धारकों को भर्ती रैली में भाग लेने नहीं दिया जाएगा, जिनके पास सत्यापित एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होंगे। सेना भर्ती कार्यालय ने ओपन स्कूल प्रणाली से दसवीं उतीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों से उपरोक्त नीति की अनुपालना का आग्रह किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group