-
Advertisement
ओपीएस बहाल हुई तो सरकार को समर्थन, वरना होगा बॉयकॉट: प्रदीप ठाकुर
शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। न्यू पेंशन कर्मचारी ओल्ड पेंशन बहाली की बहाली के लिए क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। इस न्यू पेंशन कर्मचारी संघ ने कहा है कि हमें पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं। हमें उम्मीद है कि वे ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल हुई तो हमारा सरकार को पूरा समर्थन है, नहीं तो प्रदर्शन और विरोध जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: बल्ह में बीडीओके तबादले से पंचायत प्रधानों में रोष, काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध
न्यू पेंशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर (Pradeep Thakur) ने कहा कि वे आचार संहिता के बाद प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे क्रमिक अनशन को खत्म कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानूनी पेचीदगियों के चलते आचार संहिता के बाद श्रमिक अनशन जारी रखना संभव नहीं है। प्रदीप ठाकुर ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकार ओपीएस को बहाल करे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group