-
Advertisement
IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने भारत को रांची में 21 रनों से हरा दिया
भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज (T20 series) का पहला मैच रांची में खेला गया। इसमें न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 21 रनों से जीत दर्ज की। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया। हालांकि वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। सुंदर ने तूफानी अर्धशतक लगाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए। कीवी टीम ने इस मुकाबले में मेजबानों को 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 2 विकेट झटके।भारत की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 155 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़े:IND vs NZ Hockey: हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने 4-5 से हराया
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए। इस दौरान डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 रन बनाए। न्यूजीलैंड को दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने आए। ईशान महज 4 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शुभमन 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल त्रिपाठी खाता तक नहीं खोल सके। सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए। सूर्या ने इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रनों का योगदान दिया। दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर पाए। वे 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम मावी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप यादव भी बिना खाता खोले आउट हो गई। टीम इंडिया इस हार के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।