-
Advertisement
सास-बहू के झगड़े : नई दुल्हन ने इसलिए बुलाई पुलिस, क्योंकि सास उसे देती थी बासी खाना
गोरखपुर। नई नवेली दुल्हन और सास के बीच अनबन के किस्से तो आपने कई सुने होंगे। यह किस्से भी सुने होंगे की सास बहू पर अकसर इल्जाम लगाती हैं कि उसे खाना समय पर नहीं दिया जा रहा है या खाना दिया ही नहीं जा रहा है, लेकिन आज एक ठीक उलट मामला सामने आया है। यहां मामले में नई नवेली दुल्हन ने अपनी सास (Mother in law) की शिकायत की और यह शिकायत भी सिर्फ इसलिए की गई कि उसे सास बासी खाना (Stale Food) देती थी।
यह भी पढ़ें: यहां घर से बाहर निकलकर Mask नहीं लगाया तो रेसलर्स करेंगे ऐसा हाल
मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिला का है। यहां एक बहू ने अपनी सास की शिकायत डायल 112 पर कर पुलिस (Police) बुला दी। बताया जा रहा है कि उसकी शादी को भी कुछ ही समय गुजरा है। गोरखपुर के गगहा थाना (Gagaha Police Station) क्षेत्र के मंझगांवा में इस दुल्हन ने सिर्फ इसलिए घर पर पुलिस (Police) बुला दी कि उसकी सास उसे बासी खाना देती है और पूरा दिन टीवी (TV) देखती रहती है। दुल्हन ने 112 नंबर डायल कर बाकायदा पुलिस (Police) को सूचना दी कि उसकी सास उसे बासी खाना परोस रही है।
यह भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर : आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा, कोर्ट ने बताया रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस
दुल्हन (Bride) का आरोप था कि उसकी सास उसे बासी खाना देती है और खुद दिनभर बैठकर टीवी देखती रहती है। इस टीवी के चक्कर में बासी खाना खाकर मैं बीमार पड़ जाउंगी। दुल्हन के इस आरोप को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई, वहीं सास ने भी बहू को झूठा करार देते हुए बताई कि वह हमेशा अपनी बहू को ताजा खाना देती है जबकि उसकी बहू खुद दिनभर मोबाइल में ही व्यसत रहती है। सास बहू के इस झगड़े को सुनकर पुलिस ने दोनों को चेतावनी दी और मामला शांत कराया। वहीं पड़ोसियों (Neighbors) ने बताया कि घर में सास बहू अकेली ही रहती हैं। दोनों के पति (Husband) बाहर रहकर नौकरी करते हैं, जिसकी वजह से दोनों रोज झगड़ा करती रहती हैं।