-
Advertisement
बदल गया है इस मेले का स्वरुप क्यों नहीं रहा पहले जैसा, जाने यहां
मंडी जिला के सुंदरनगर में मनाए जाने वाला राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला आधुनिकता की बलि चढ़ता जा रहा है। जहां जिला की संस्कृति में यहां आयोजित होने वाले मेलों का विशेष महत्व है। वहीं मेलों के स्वरूप में आ रहे बदलाव से पुरातन संस्कृति को संजोए रखने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। इसके तहत कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों उपरांत ऋषि ब्यास के पुत्र शुकदेव मुनि की तपोस्थली सुकेत सुंदरनगर का सात दिवसीय ऐतिहासिक राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला मंगलवार को आरंभ हो गया। इसका विधिवत शुभारंभ प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने नगौण खड्ड में खूंटी गाड़कर कर जवाहर पार्क में ध्वजारोहण कर किया। मेले के शुभारंभ पर विधायक राकेश जंवाल ने क्या कुछ कहा…सुनिए