-
Advertisement
हिमाचल: सोलन बस हादसे में चार की मौत, दो घायल; घटना की होगी जांच
सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। सोलन जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर सोलन से चायल जा रही एक निजी बस साधु पुल के पास खाई में गिर गई। बस में सात लोग सवार थे जिनमें से अभी तक चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- पांवटा साहिब में दो बाइकों की टक्कर में एक और युवक की मौत, मरने वालों की संख्या हुई दो
जानकारी के अनुसार एके ट्रैवल्स की यह बस ( HP-64A-422) सोलन से चायल जा रही थी। शनिवार सुबह सवा दस बजे के करीब बस साधु पुल से पहले हादसे का शिकार हो गई। बस में सात सवारियां थी, जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हुए थे। इसके बाद घायलों में से तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। खाई में गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे में मृतकों और घायलों की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 28 वर्षीय बस चालक अनीश ठाकुर निवासी रूडा डाकघर तुंदन कंडाघाट, 34 वर्षीय संदीप निवासी थाणा बडोह, 50 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता गांव सिरीनगर कंडाघाट और 30 वर्षीय कुनाल शर्मा पुत्र प्रेमचंद निवासी वाकनाघाट के रूप में हुई है। जबकि घायलों में रामा शंकर निवासी बिहार, रीना निवासी ममलीग शामिल है।
डीएसपी मुख्यालय संतोष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि एक निजी बस का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें 7 सवारियां बैठी थी। पांच लोग घायल हुए थे जिनमें से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और दो घायल है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
घटना की जांच होगी
कंडाघाट एसडीएम डॉ. विकास सूद ने बताया कि वह खुद मौके पर पहुंचे थे। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवारों को दस-दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राशि प्रदान की है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लिया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।