-
Advertisement
बढ़ती महंगाई पर Congress का प्रदर्शन, SDM ने बताया गैर कानूनी- कार्रवाई की कही बात
दयाराम कश्यप/सोलन। बढ़ती महंगाई के खिलाफ अर्की कांग्रेस (Congress) ने जोरदार प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। लेकिन, जब प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अर्की (SDM Arki) को ज्ञापन सौंपने गया तो उन्होंने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। कहा कि कोरोना महामारी के बीच लगी धारा 144 के तहत किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कांग्रेस के प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) आदि के नियमों का भी ख्याल नहीं रखा गया था। इसलिए यह अवैध माना जाता है। प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ आईपीसी और आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिला सोलन के अर्की उपमंडल में भी अर्की कांग्रेस ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) के दिशा-निर्देश से मंडल अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में रैली निकाली। इसके उपरांत एसडीएम अर्की विकास शुक्ला के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजने गए। एसडीएम ने नियमों की अवहेलना का हवाला देते हुए ज्ञापन लेने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: मुकेश के निशाने के बाद SHO के तबादले के विरोध में उतरी हरोली BJP, एसपी का घेराव
प्रदेश कांग्रेस सचिव बोले- महिला मोर्चा को जश्न के लिए किसने दी थी अनुमति
प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धारा 144 के तहत बीजेपी (BJP) महिला मोर्चा द्वारा जश्न मनाया गया है। इसके लिए कौन सी अनुमति प्रशासन से ली गई थी। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि ये भेदभाव की राजनीति की जा रही है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा रोष है। उनका कहना है कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है जो सरासर गलत है। अर्की के एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में धारा 144 (Section 144) लागू होने के कारण कोई भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया है, जो कोरोना महामारी के लिहाज से अवैध माना जाता है। कांग्रेस जन द्वारा निकाली गई रैली धारा 144 की उल्लंघना है। ऐसा करके प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डाला है। उन्होंने इस रैली में शामिल लोगों पर कानूनी करवाई करने की बात कही है।