-
Advertisement
लंगर के दंगल में अब ओडियो वायरल, गुरमीत सिंह की पत्नी रीटा कौर ने ये कहा
शिमला। हिमाचल का सबसे बड़ा अस्पताल आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) इन दिनों सुर्ख़ियों में है। सुर्खियों में होने का कारण स्वास्थ्य सेवाएं नहीं, बल्कि लंगर विवाद है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ लंगर विवाद में सरकार की तरफ से न्यायिक जांच हो रही है। वहीं, दूसरी ओर लंगर विवाद अब दो संस्थाओं के बीच का दंगल बन गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने दिए लंगर विवाद की न्यायिक जांच आदेश, एडीएम शिमला को सौंपा जिम्मा
ओडियो वायरल मामले में दी सफाई
कुछ दिन पहले एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह के परिवार को मामले के बीच में घसीट लिया गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद गुरमीत सिंह तो सामने नहीं आए, लेकिन उनकी पत्नी और कुछ परिवार के सदस्य सफाई देने मीडिया के सामने पहुंचे।
गुरमीत सिंह की पत्नी रीटा कौर का कहना है कि लंगर विवाद में उनके परिवार को घसीटना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 साल से तो वह गुरमीत सिंह की पत्नी हैं। फिर गुरमीत की 5 शादियां कब हुईं। उन्हें ये बताया जाए। वहीं, लंगर विवाद को परिवार तक ले जाना कहां तक तर्कसंगत है, उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं सरबजीत सिंह बॉबी का हाथ भी इस ऑडियो को वायरल करने में है। वे उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group