-
Advertisement
यहां योग तभी होता है पहले हलक से नीचे उतारी जाती है बीयर
कहते हैं कि योग (Yoga)करने से इंसान तंदुरुस्त रहता है, इससे बहुत सारे रोग दूर हो जाते हैं। योग के लिए सुबह का वक्त उपयोगी बताया जाता है। इसके साथ ही योग करने वाले अपनी डाइट भी उसी हिसाब से रखते हैं। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो पहली मर्तबा सुनने पर आपको जल्द गले से नीचे उतार पाना संभव नहीं होगा। लेकिन इसे गले से नीचे आपको उतारना ही पड़ेगा,क्योंकि यह सत्य है। जी, हम बात करने जा रहे हैं उस योग कि जो बीयर पीने के बाद किया जाता है। कहते हैं कि इससे लोग चेतना (Consciousness) के उच्चतम स्तर तक पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें:शरीर पर हर दिन किस तरह असर करता है कोरोना, जानिए शुरुआत से खत्म होने तक का पूरा प्रोसेस
यूं लोग योग के बाद बीयर बार में जाना ठीक नहीं समझते। डरते हैं कि कहीं सेहत खराब ना हो जाए। लेकिन यहां तो हर कोई बीयर योग की बात करता है। बीयर योग की शुरुआत जर्मनी (Germany) से हुई थी लेकिन अब ये दुनिया के कई देशों में पसंद किया जाने लगा है। बीयर को वैसे भी कई शोध में सेहत के लिए फायदेमंद बताया जा चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुरू हुआ (Beer Yoga) बीयर योगा, यानी बीयर पीते हुए योग करना। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बीयर योगा खासी लोकप्रिय हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:सुबह उठकर पीएंगे ये ड्रिंक तो दूर हो जाएंगी कई बीमारियां
बीयर योग की वेबसाइट के मुताबिक इसकी खोज इसलिए की गई ताकि लोग चेतना के उच्चतम स्तर तक पहुंच सकें। वेबसाइट के अनुसार बीयर योगा उन लोगों के लिए है जो बीयर से प्यार करते हैं और योग भी करना चाहते हैं। इसको 16 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति कर सकता है। वेबसाइट के मुताबिक हम सर्टिफाइड योगा टीचर हैं और (Passionate for drinking Beer) बीयर पीने के लिए पैशनेट भी, दोनों ही हमारी जिंदगी में बहुत जरूरी है। क्यों ना इन दोनों को मिला दिया जाए।