-
Advertisement
गणतंत्र दिवस पर India नहीं आएंगे ब्रिटेन के PM Boris Johnson, रद्द किया दौरा
नई दिल्ली। कोरोना के नए स्ट्रेन ने दुनिया को फिर से हिलाकर रख दिया। इसी बीच कोरोना के खौफ ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) के कदम भी रोक लिए हैं। कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के बढ़ते संकट के बीच ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसी के साथ पीएम बोरिस ने अपना भारत दौरा भी रद्द कर दिया है। बोरिस भारत में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले थे लेकिन अब वह नहीं आएंगे। पीएम कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री जॉनसन ने आज सुबह पीएम मोदी से बात की, उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में भारत आने में असमर्थ हैं।”
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट से दहशत में Britain,फिर से लगाया गया Lockdown
बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना (#Covid19) से निपटने के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन (National lockdown) लगाया है ताकि नए स्ट्रेन को रोका जा सके। एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है। देश के हर हिस्से में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल, ब्रिटेन में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे, क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी। विश्वविद्यालय के छात्र कम से कम फरवरी के मध्य तक कैंपस वापस नहीं लौटेंगे। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने की इजाजत होगी।
बोरिस जॉनसन ने कहा, जिस तरह कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं उससे साफ है कि हमें और मेहनत करने की जरूरत होगी। ब्रिटेन (Britain) में हमें एक नेशनल लॉकडाउन में जाना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ यह कठोर कदम पर्याप्त है। इसका मतलब है कि सरकार एक बार फिर से आपको घर में रहने के लिए निर्देश दे रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि लोग जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकल सकते है। मसलन आवश्यक सामान लाने के लिए निकल सकते हैं, अगर घर से काम नहीं कर पा रहे हैं तो दफ्तर जा सकते हैं।