-
Advertisement
Budget 2024: आम टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं, महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान
नेशनल डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने देश का अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश कर रही है। मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का ये अंतिम बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार छठा बजट सदन में पेश कर रही हैं। मोरारजी देसाई के बाद निर्मला सीतारमण ही दूसरी वित्त मंत्री हैं, जिन्हें छह बार बजट पेश करने का मौका मिला। चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी है। वित्त मंत्री ने कहा कि (Rooftop Solar Energy) रूफटॉप सौर ऊर्जा से एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आम टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं दी है और टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका अर्थ है कि आप जिस रेट पर टैक्स दे रहे हैं, उसी दर पर आपको इनकम टैक्स देना होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो रहा है। देश में लखपति दीदी योजना के तहत 1 करोड़ लखपति दीदी हो चुकीं हैं। इसका टारगेट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी जिससे इस कैंसर की रोकथाम की जा सके।
Watch Live: Smt @nsitharaman presents Union Interim Budget 2024 in Parliament. @PIB_India @FinMinIndia @MIB_India @sansad_tv @cbic_india @IncomeTaxIndia@DFS_India#ViksitBharatBudgethttps://t.co/IYMtzTooQy
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) February 1, 2024