-
Advertisement
कैबिनेट फैसलेः हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक
हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल विधानसभा सभा का बजट सत्र ( Budget session Himachal Pradesh Legislative Vidhansabha) 14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा। सत्र के दौरान 18 बैठकें होंगी। सीएम बजट पेश करेंगे, सुक्खू सरकार का ये पहला बजट होगा।
इसके साथ सुखआश्रय योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों व बुजुर्गों के लिए सुंदरनगर व ज्वालामुखी में दो कांप्लेक्स बनाए जाएंगे। इन भवनों पर 80-80 करोड़ लागत आएगी। सुखआश्रय योजना 101 करोड़ की होगी। इसमें अभी तीन करोड़ इक्ठा हो चुका है , जिसमें विधायकों ने भी एक- एक लाख रुपए दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…