-
Advertisement
#Una: हरोली में पशुशाला में लगी आग, जिंदा जली भैंस, दो मवेशी झुलसे
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) जिला में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। इस आगजनी में पशुशाला (Cowshed) में बंधी एक भैंस जिंदा जल गई। जबकि दो अन्य मवेशी बुरी तरह से झुलस गए। आग (Fire) की यह घटना ऊना के विस क्षेत्र हरोली के तहत खड्ड में आधी रात पेश आई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ऊना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू किया, लेकिन आग की घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान आंका जा रहा है। वहींए पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: Una: आग की भेंट चढ़ा पशुओं के लिए रखा चारा, 20 लाख के नुकसान का अनुमान
जानकारी के मुताबिक खड्ड निवासी नरेंद्र सिंह की पशुशाला में देर रात को अचानक आग लग गई। टीन और लकड़ी से बनाई पशुशाला में उठती आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद नरेंद्र सिंह ने पशुशाला में बंधे पशुओं को निकालने का प्रयास किया, लेकिन एक भैंस (Buffalo) जिंदा जल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अंदर बंधे दो मवेशी झुलस गए। इस दौरान नरेंद्र सिंह को भी चोटें पहुंची हैं। आग पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रामीणों ने मदद की, लेकिन बढ़ती आग को देखते हुए दमकल विभाग (Fire bridge department) ऊना को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। आग की घटना में नरेंद्र सिंह का करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घरवालों के बयान दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का कुछ पता नही चल पाया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group