-
Advertisement
स्विच ऑन करते ही हवा में उड़ने लगता है ये बल्ब, इतनी है कीमत
मार्केट में आजकल हर एक चीज की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिलती है। अब मार्केट में उड़ने वाला बल्ब भी आ गया है। ये बल्ब स्विच ऑन करते ही हवा में उड़ने लगता है। इस बल्ब का ज्यादातर इस्तेमाल डेकोरेशन (Decoration) और साइंस प्रोजेक्ट के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की दी सलाह
लेविटेटिंग लाइट बल्ब (Levitating Bulb) असल में एक टेबल डिवाइस है, जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक नजर आता है और लोगों को काफी हैरान भी करता है। दरअसल, ये बल्ब स्विच ऑन करने के बाद हवा में तैरने लगता है। बता दें कि इस डिवाइस को डेकोरेट और गिफ्टिंग आइटम के रूप में ज्यादा पसंद किया जाता है। यह बल्ब बहुत आसानी से हवा में झूलता रहता है। कोई भी व्यक्ति इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इस बल्ब को बस पावर से जोड़कर सपोर्ट करना होता है।
ये है कीमत
लेविटेटिंग लाइट बल्ब को एमाजॉन (Amazon) पर खरीदा जा सकता है। लेविटेटिंग लाइट बल्ब की ऑनलाइन कीमत 9,999 रुपए है। जबकि, ऑफलाइन इसे सस्ती कीमत में भी खरीदा जा सकता है।