-
Advertisement
Una में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के साथ जला #Corona का पुतला
ऊना। श्रीराम लीला कमेटी ऊना द्वारा बाल मैदान ऊना (Una) में आयोजित दशहरा उत्सव (#Dussehra Festival) को धूमधाम व उत्साहपूर्वक मनाया गया। कोविड प्रोटोकल के तहत आयोजित कार्यक्रम में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में लंका सहित रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के साथ-साथ कोरोना (#Corona) का पुतला भी जलाया गया। दशहरा उत्सव में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि वित्तयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती और एडीसी ऊना अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान संजीव लवली एंड पार्टी ने प्रभु का गुणगान भी किया।
यह भी पढ़ें: #Kullu_Dussehra उत्सव के दूसरे दिन शान से निकली भगवान नरसिंह की जलेब
एडीसी अमित कुमार ने कहा कि हमें श्री राम भगवान की शिक्षाओं पर चलना चाहिए तभी देश में बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नफरत व दुश्मनी से वातावरण को खत्म करने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जात्ति, धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर हम सब को इंसानियत का फर्ज अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुराई को खत्म करने का हम सब संकल्प लें। इस दौरान एडीसी ने शहरवासियों को कोरोना को लेकर जागरूक किया और घर से बाहर निकलते हुए मास्क लगाने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यक्ष अविनाश कपिला ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़ें: विजयादशमी पर #Punjab में जलाया गया PM मोदी का पुतला; नड्डा ने बताया राहुल निर्देशित ड्रामा!
बता दें कि हर साल आयोजित होने वाले इस मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता था, वहीं स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाती हैं, लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते इस बार रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन नहीं करने का फैसला लिया। लेकिन परंपरा को निभाने के लिए रामलीला कमेटी द्वारा आंशिक रूप से दशहरा आयोजन को मंजूरी दे दी गई है।