-
Advertisement
Call Recordings | Congress Leader | Himachal BJP |
द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के छुटभैये नेता अधिकारियों और कर्मचारियों को डरा धमकाकर काम करवाने की कोशिशें कर रहे हैं। यह आरोप लगाया है द्रंग से बीजेपी के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग से कांग्रेस के ऐसे छुटभैये नेता, जिन्होंने कभी वॉर्ड सदस्य का चुनाव तक नहीं लड़ा, आज सत्ता का रौब दिखाकर दूसरों को डराने धमकाने पर लगे हुए हैं। ऐसे कुछ नेताओं की कॉल रिकॉर्डिंग भाजपा के पास पहुंच गई है। यदि ऐसे नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो फिर जल्द ही इनके कारनामों को सभी के समक्ष उजागर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी या नेता चाहे जो भी हो लेकिन उन्हें बदनाम ऐसे छुटभैये नेता ही करते हैं।