-
Advertisement
फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” का लिंक भेज शातिर कर रहे ठगी, बचने के लिए करें ये काम
देश में इन दिनों फिल्म द कश्मीर फाइल्स काफी चर्चा में है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जो लोग मल्टीप्लेक्स में इसे देख नहीं पा रहे हैं, वे इसे मोबाइल और लैपटॉप तक पर देखने के तैयार हैं। लोगों के इस क्रेज को देखते हुए साइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो गए हैं। ये असामाजिक तत्व मूवी का लिंक भेजने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी हो चुकी है। हाल ही में नोएडा पुलिस ने इसे लेकर लोगों को अलर्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें- कदमों ने साथ छोड़ा तो हौसले की कलम से लिख दी जिंदगी की खूबसूरत स्क्रिप्ट
बड़ी संख्या में लोगों के पास व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें एक लिंक होता है। मैसेज में दावा किया जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देख सकते हैं। हो सकता है कि कुछ लिंक में फिल्म भी हो, लेकिन इस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है। इसके बाद ठग अपने हिसाब से उसे ऑपरेट कर आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का लिंक आता है या आप लिंक पर गलती से क्लिक कर देते हैं तो भी आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है।
- सबसे पहली बात ये है कि इस फिल्म को लेकर कोई भी लिंक आए तो उस पर क्लिक करने से बचें। फिल्म को हॉल या
- मल्टीप्लेक्स पर जाकर ही देखें।
- लिंक मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को या साइबर सेल को भी दें।
- इस तरह के मामलों की जानकारी जितना हो सके अपने दोस्तों और परिचितों को भी दें ताकि वे भी ठगी के शिकार न हों।
- फोन में मौजूद यूपीआई ऐप या बैंकिंग ऐप को सिक्योर रखें, मजबूत पासवर्ड लगाकर रखें।
- अगर ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो फौरन पुलिस को सूचित करें।
- अगर आपने गलती से ऐसे किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया है और आपको फोन के वर्किंग में किसी तरह की
- दिक्कत नजर आए तो फौरन फोन को फॉर्मेट कर दें।