-
Advertisement
श्याम सरण नेगी की कर्तव्य निष्ठा बनी एक मिसाल: राजीव कुमार
किन्नौर। देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी (Shyam Saran Negi) का निधन हो गया। उनका निधन होने पर चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पहुंचे और उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव श्याम सरन नेगी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग (Chief Electoral Officer Himachal Pradesh Manish Garg) भी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता तथा चुनाव आईकन श्याम सरन नेगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्याम सरण नेगी सन 1951 से लगातार मतदान करते रहे और दो नवंबर को भी घर में वोटिंग कर अपना फर्ज अदा कर गए।
यह भी पढ़ें:राजकीय सम्मान के साथ देश के पहले वोटर श्याम सरन नेगी को दी अंतिम विदाई
ECI salutes Sh Shyam Negiji, HP’s pride & Independent India’s first voter. श्री नेगी १९५१ से लगातार मतदान करते रहे।2 नवंबर को भी @ECISVEEP द्वारा घर से voting की सुविधा लेकर,अपना फर्ज अदा कर गए। श्री नेगी की यह कर्तव्य निष्ठा,युवा मतदाताओं के लिए एक मिसाल होनी चाहिए।@hpelection pic.twitter.com/StBr6gibM1
— Rajiv kumar (@rajivkumarec) November 5, 2022
श्याम सरण नेगी की कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल अन्य मतदाताओं (other voters) को भी लेनी चाहिए। उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देशवासी बढ़चढ़कर वोटिंग करें और लोक तंत्र की नींव को सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि उनकी निरंतर भागीदारी और प्रेरणा से हमारा निष्पक्ष, पारदर्शी, समावेशी (Inspired by our fair, transparent, inclusive) और सुगम चुनाव कराने की जिम्मेदारी का अहसास और बढ़ जाता है।अपने शोक संदेश में राजीव कुमार ने कहा कि श्याम सरन नेगी ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वर्ष 1951 में सबसे पहला मतदान किया और उसके पश्चात हुए सभी चुनावों में भाग लिया।
भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। खास बात यह है कि इस विधानसभा चुनावों में भी पोस्टल बेलेट के माध्यम से श्याम शरण नेगी मतदान कर चुके हैं। बता दें कि श्याम सरन नेगी का निधन शनिवार को सुबह किन्नौर जिला में उनके पैतृक गांव कल्पा में हुआ।