-
Advertisement
Himachal में बड़ा बवाल, अंधेरे में ड्राइवरों से की मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़
Clash Between BBN Industry And Truck Union in Baddi :बद्दी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में बीबीएन इंडस्ट्री और ट्रक यूनियन के बीच एक बार फिर से विवाद (Clash Between BBN Industry And Truck Union in Baddi) हो गया। सागर इस्पात उद्योग के बाहर ट्रक यूनियन के 30 से 40 लोगों ने जमकर (Hungama) हंगामा किया। यूनियन के लोगों ने कंपनी और बाहरी ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उन्होंने अंधेरे में हमला बोला व ड्राइवरों (Drivers) से मारपीट की। याद रहे कि बीबीएन इंडस्ट्री.ट्रक यूनियन में लंबे समय से विवाद चल रहा है। ताजा मामले की रिपोर्ट पुलिस को की गई है। उसके बाद पुलिस (Police) मामले की छानबीन कर रही है। ये सब उस वक्त हो रहा है जब हिमाचल में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल (Winter Session Of Himachal Vidhansabha)रहा है।
-नरेंद्र