-
Advertisement
हिमाचल: CM जयराम ठाकुर ने स्वीकार की हार, कहा- इससे लेंगे सीख
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By Election) में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। उपचुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की चारों सीटों पर पार्टी की हार को राजनीति में हार जीत को प्रक्रिया का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि वह हार स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने एक जिम्मेदारी हमें दी। जहां कमी रही, वहां काम करेंगे और आगे इससे सीख लेंगे सतर्क रहेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में BJP को जोर का झटका, चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत
जनमत को स्वीकार करता हूँ।
आज मण्डी लोकसभा सहित अर्की,जुब्बल-कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आए है।
मैं जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूँ, कॉंग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बधाई।
हम हार पर मंथन करेंगे व आगामी रूपरेखा बनाएंगे,जो कमी रही है उसकी भरपाई करेंगे।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 2, 2021
सीएम जयरम ठाकुर ने कहा कि 2022 के लिए पार्टी के भीतर और संगठन और सरकार के स्तर पर इस पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को तैयार किया जाएगा। वहीं उनके गृह जिला मंडी में मिली हार पर सीएम जयराम ने कहा कि बीजेपी की हार पर कांग्रेस जश्न मनाने के काबिल नहीं है। सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग का काम किया है, ये उपचुनाव हारने का कारण भीतर घात है। सीएम ने कहा उपचुनाव में हार का कारण केवल महंगाई नहीं है।
यह भी पढ़ें:उपचुनाव परिणाम: फतेहपुर में कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया की जीत
वहीं सीएम ने ट्वीट कर भी कहा कि मैं जनमत को स्वीकार करता हूं। आज मंडी लोकसभा सहित अर्की, जुब्बल-कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आए हैं। मैं जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूं, कांग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बधाई। उनहोंने कहा कि हम हार पर मंथन करेंगे व आगामी रूपरेखा बनाएंगे, जो कमी रही है उसकी भरपाई करेंगे। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की चारों सीटों पर पार्टी की हार को राजनीति में हार जीत को प्रक्रिया का हिस्सा बताया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group