-
Advertisement
लाहुल स्पीति और मनाली की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से ठंड की लहर
शिमला। हालांकि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इन 24 घंटों के दौरान मौसम की मिजाज सामान्य रही है। मगर मंगलवार के दिन शिमला में रुक-रुक कर बारिश (Rain) होती रही। जानकारी के अनुसार मनाली (Manali) और लाहुल की पहाड़ियों हल्की बर्फबारी भी हुई है। इस कारण अधिक ऊंचाई वाले भागों में ठंड की लहर (Cold Wave) देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (weather department) की जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह शायद मानसून की विदाई हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मैदानी, मध्य और पर्वतीय क्षेत्रों में 26 सितंबर बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह जुब्बड़हट्टी (Jubbarhatti) में 48 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दो दिन होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट किया जारी; नदी नालों से दूर रहने की दी सलाह