-
Advertisement
हिमाचल में 91 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, कामधेनु दूध दो रुपए महंगा
शिमला। हिमाचल (Himachal) में महंगाई की मार के बीच राहत भरी खबर है। प्रदेश में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) सस्ता हो गया है। लोगों को व्यावसायिक सिलेंडर लेने के लिए अब 91 रुपए कम देने होंगे। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में अभी कोई कमी नहीं की गई है। इस माह यानी सितंबर में कारोबारियों को व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए अब 2047 रुपए चुकाने होंगे। वहीं (Domestic Consumers) को पहले की ही तरह 1155 रुपए में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सरकारी स्कूलों में दिव्यांग बच्चों को दी जा रही सुविधाएं नहीं होंगी बंद
बता दें कि गैस कंपनियां (Gas Companies) हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। इससे पहले पहली अगस्त को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 36 रुपए की कमी की गई थी। व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं। जबकि एक अप्रैल को इस सिलेंडर के दाम 249.50 रुपए बढ़ाए गए थे।
दो रुपए महंगा हुआ कामधेनु दूध
हिमाचल में जहां व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर 91 रुपए सस्ता हुआ, वहीं कामधेनु दूध के रेट बढ़ गए हैं। पहली सितंबर से हिमाचल की जनता को कामधेनु दूध दो रुपए महंगा मिलेगा। कामधेनु हितकारी मंच ने इससे पहले 3 मार्च को भी दो रुपए दूध के रेट बढ़ाए थे। हिमाचल प्रदेश में 19 अगस्त को वेरका कंपनी ने प्रतिलीटर दूध के दाम दो रुपए बढ़ाए थे। अब कामधेनु संस्था ने भी दाम में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group