-
Advertisement
भारत में Coronavirus के मामले 6 दिन में दोगुने होकर 10 हजार के पार, मृतकों की संख्या 339
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6 दिन में दोगुनी होकर 10,363 हो गई है। इनमें से 1,036 लोग ठीक हुए हैं जबकि 8,987 सक्रिय मामले हैं। वहीं, देश में इस संक्रमण से 339 लोगों की मौत हुई है।
उधर, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने इससे पहले 11 अप्रैल को सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया था, जिसके बाद से यह माना जा रहा था कि लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है, इस बाबत सभी पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का इंतजार कर रहे थे। गौर हो आज लॉक डाउन की अवधि समाप्त हो रही है ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम लॉक डाउन को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।इससे पहले पीएम कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया- ‘पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’