-
Advertisement
कोरोना के मामलों में गिरावट जारी-कांग्रेस सांसद Rajeev Satav समेत मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की इस दूसरी लहर के नए मामलों में गिरावट जारी है, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े लगातार डरा रहे हैं। भारत के संकट को देखते हुए विदेशी मदद के तहत रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप भी हैदराबाद पहुंच गई है। इस सबके बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव (Rajeev Satav) की कोरोना से मौत हो गई। राजीव सातव समेत देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक दिन में 4077 दर्ज हुआ है। जबकि इस महामारी के एक ही दिन में 3.11 लाख नए मरीज सामने आए हैं। वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा तो नीचे की तरफ जा रहा है,लेकिन मौत के (Death) आंकड़े डरा रहे हैं। हालांकि इस अवधि में ठीक होकर घर जाने वालों का आंकड़ा 3,62,437 दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें:संक्रमण से ठीक होने वालों की देश में दर बढ़ी- Himachal में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP of Congress) राजीव सातव का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते वे पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले राजीव सातव 22 अप्रैल को वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इसके बाद से पुणे के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सातव के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित सभी बड़े नेताओं ने शोक जताया है।
I’m very sad at the loss of my friend Rajeev Satav. He was a leader with huge potential who embodied the ideals of the Congress.
It’s a big loss for us all. My condolences and love to his family. pic.twitter.com/mineA81UYJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य है । इससे पहले वो लोकसभा सांसद थे। वे 2014 के चुनावों में महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित हुए थे। वर्तमान में वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व गुजरात कांग्रेस (In charge of Gujarat Congress) के प्रभारी थे। उनके निधन पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि सातव की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।