-
Advertisement
अब फाइलों में नहीं रहेंगी बातें, धरातल पर उतरेंगी योजनाएं : सुंदर सिंह
शिमला। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वन, ऊर्जा, पर्यटन और परिवहन विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है। ऊर्जा क्षेत्र में पूरी क्षमता का दोहन होगा, ऊर्जा के क्षेत्र में खास निवेश नहीं आया, पिछले पांच साल ऊर्जा के क्षेत्र निराशाओं से भरा रहा। अब ऊर्जा क्षेत्र में ओपन पॉलिसी लेकर आएगी सरकार, पहले परियोजनाएं चिन्हिंत होंगी, सभी तरह की क्लीयरेंस और औपचारिकता सरकार खुद करवाएगी, उसके बाद निवेशक बुलाए जाएंगे और परियोजनाएं आबंटित की जाएंगी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली पर फैसला जल्द करेंगे। उन्होंने कहा कि अब फाइलों में बातें नहीं रहेंगी,योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।
यह भी पढ़े:अब कोई भी बच्चा नहीं रहेगा अशिक्षित, नगर निगम मंडी ने की अनूठी पहल
उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर जहां पर विरोध हो रहा है, वहां सरकार जनता के साथ होगी। उन्होंने कहा कि नेचर और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार, निवेश को बढ़ाया जाएगा, रिलीजियस और वीकएंड टूरिज्म के लिए योजना तैयार होगी, कीरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे को लेकर विशेष योजना, देश में सबसे ज्यादा आय प्रदान करने वाला नेशनल हाई वे बनाएंगे, कई शहरों का कायाकल्प किया जाएगा, डीपीआर एडीबी को भेजी जाएगी । हर जिला मुख्यालय पर हेलीपोर्ट बनाने की योजना, कुछ स्थानों पर जमीन चिन्हित की गई हैं। उन्होंने कहा कि रोप वे निर्माण में तेजी लाई जाएगी, पर्वतमाला योजना में अब तक मात्र एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, बिजली महादेव रोप वे पर ही काम चल रहा है। सीपीएस ने कहा कि फोरेस्ट कॉरपोरेशन में लकड़ी बेचकर भी मुनाफा नहीं हो रहा है, वुड बेस्ड इंडस्ट्री बनाने के लिए योजना तैयार की जा रही है, निजी क्षेत्र को आमंत्रित किया जाएगा