-
Advertisement
Smart City Dharamshala में साइकिल रैली कल, विजेता को मिलेगा 15 हजार का इनाम
धर्मशाला। देश को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) के तहत केंद्रीय अवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इंडियन साइकिल फॉर चेंज चैलेंज की शुरूआत की गई है, जिसके माध्यम से देश भर की स्मार्ट सिटी में साइकिलिंग को प्रमोट किया जा रहा है। चैलेंज को धर्मशाला स्मार्ट सिटी (Smart City Dharamshala) अभियान के तहत शुरू किया गया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए धर्मशाला स्मार्ट सिटी द्वारा पहली अक्टूबर को 10 किलोमीटर के लगभग लंबे ट्रैक पर साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी नगर निगम कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। रैली के प्रथम विजेता को 15 हजार, द्वितीय स्थान के प्रतिभागी को 10 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: KCCB BOD Election: नूरपुर से करनैल राणा की हैट्रिक, कुल्लू में प्रेमलता ठाकुर का चौका
अन्य प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
रैली के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया सहित नगर निगम पदाधिकारी व अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि इस चैलेंज की बात करें तो भारत के शहरों को साइकिल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने, लोगों को साइकिल ज्यादा से ज्यादा चलाने के लिए प्रेरित करने की मुहिम कहा जा सकता है। कोरोना वायरस की वजह से आने वाले समय में लोग का पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रयोग करने का नजरिया बिल्कुल बदल जाएगा। इंडियन साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के तहत साइकिल रैली का कार्यक्रम रखा गया है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी में पहले भी एक साइकिल रैली (Cycle rally) की जा चुकी है, जबकि अब पहली अक्टूबर को पुन: बड़ी साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।