-
Advertisement
हिमाचल: मैड़ी में होली मेले से पहले मिली बुजुर्ग की लाश, पुलिस जांच में जुटी
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में धार्मिक स्थल के पास एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। यह शव बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होली मेला शुरू होने से एक दिन पहले मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान देवराज शर्मा पुत्र ओम राज शर्मा निवासी हाउस नंबर.इ 24ए गली नंबर-एक गोकुल नगर उतरी पूर्वी दिल्ली का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Hospital) भेज दिया है। वहीं मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने की है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:एचआरटीसी की बेकाबू बस दो दुकानों को तोड़ते हुए तीसरी में घुसी, मची चीखो पुकार
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति खिलौने आदि बेचने का काम करता था। इसी कारण वह डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी (Dera Baba Badbhag Singh Medi) में 10 से 21 मार्च तक होने वाले होली मेले के दौरान खिलौने बेचने आया हुआ था। सुबह करीब 11:30 बजे मैड़ी के गुरुद्वारा मंजी साहिब के पास वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसे मेले के दौरान रोगियों की सेवा के लिए लगाई गई 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल अंब लाया गया। यहां जांच करने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page