-
Advertisement
बाली के घर जमे बड़े कांग्रेसी-शुक्ला सहित वीरभद्र गुट के हर्ष भी पहुंचे
कांगड़ा। हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला( Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) के धर्मशाला आगमन के साथ ही इस बात की तस्वीर साफ होने लगी थी कि पलड़ा अब पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली( Former Transport Minister GS Bali) की तरफ भारी पड़ने वाला है। शाम होते-होते सब साफ हो गया। बाली के कांगड़ा स्थित घर पर पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला, सहप्रभारी गुरकीरत कोटली,संजय दत्त सहित पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुनीष चतरथ डिनर पर पहुंच गए। इस सबके बीच चौंकाने वाला चेहरा हर्ष महाजन का लगा। हर्ष जिन्हें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह( Former CM Virbhadra Singh) कैंप से जोड़कर देखा जाता है,वह भी बाली के कांगड़ा स्थित घर पर पहुंचे।
ये भी पढ़ेः राजीव शुक्ला बोले: वर्ष 2022 हमारा है, इन चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित
इसके अलावा पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू,विप्लव ठाकुर,चंद्रेश कुमारी व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे। इन सबके बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को तो वहां आना ही था,चूंकि बतौर प्रभारी शुक्ला वहां मौजूद थे। इस नाते राठौर भी इस डिनर में मौजूद रहे। इनके साथ-साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा भी इस डिनर में मौजूद थे। जबकि दूसरी तरफ आशा कुमारी, मुकेश अग्निहोत्री व सुधीर शर्मा सरीखे नेताओं ने अन्यों के साथ धर्मशाला में डेरा जमाए रखा। यानी बाली की इस डिनर डिप्लोसी से एक बात तो स्पष्ट होती दिख रही है कि कांग्रेस की बयार अब कांगड़ा से होकर बहने वाली है।