-
Advertisement
बजट सत्रः राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी , सीएम जयराम देंगे जवाब
शिमला। हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र का आद पांचवा दिन है। तीन दिन के अवकाश के बाद आज सदन की कार्यवाही पहली बार 10 बजे शुरू हुई। अमूमन सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होती है।आज प्रश्नकाल के बजाय सीधे राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरु हो गई। ऐसे में प्रश्नकाल को पढ़ा हुआ समझा गया । विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सदन को अवगत करवाया कि 26 फरवरी को सदन द्वारा अवकाश करने का निर्णय लिया गया था, उस दिन प्रस्तावित प्रश्नकाल को सदन में रखा हुआ माना जाएगा।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा यह बड़ा तोहफा, जल्दी से उठाएं इसका लाभ
किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत नेगी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलना शुरू और वे बीजेपी सरकार पर खूब बरसे। प्रदेश सरकार की नाकामी को गिनाते हुए जगत सिंह नेगी ने बालकोट व फिर यूक्रेन पर केन्द्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुननी शुरू की। इस बीच सत्ता पक्ष ने अपनी आपत्ति ज़ाहिर की यहां तक कि संसदीय कार्य मंत्री को बीच में दख़ल देना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने जगत नेगी को रोकना चाहा इस बीच जगत नेगी के समर्थन में विपक्ष ने हल्ला शुरु कर दिया। फ़िर जगत नेगी ने सरकार को घेरना शुरू किया।जगत नेगी ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान गौरी व ग़जनी की तरह देश में लूट मची हुई है। बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी इस लूट का जिक्र कर चुके है। उन्होंने कहा कि पीएम की मंडी रैली में हिमाचल सरकार ने उनको त्रिशूल भेंट किया। इससे अच्छा डमरू भी दे देते। ताकि जिनपिंग के साथ कैलाश की गुफा में डमरू बजाने के काम आता।
जाहिर है सीएम यराम ठाकुर विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर आयोजित चर्चा का जवाब देने के बाद मंडी के लिए रवाना होंगे। जहां पर शिवरात्रि समारोह का उद्घाटन करेंगे।